बदायूं: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक क्लीनर की मौत
बदायूं, अमृत विचार। जिला बरेली के थाना क्योलड़िया क्षेत्र के गांव कमरिया निवासी कुलदीप ट्रक क्लीनर थे। शनिवार को वह ट्रक से सीमेंट लेकर आए थे। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में आंवला मार्ग पर बिजली घर के पास एसएस बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रक से सीमेंट उतरवा रहे थे।
बोरी उतारने के बाद उन्होंने ट्रक को कपड़े से साफ किया। ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल डाल रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। तेज धमका हुआ और वह झुलसकर ट्रक से नीचे जमीन पर जा गिरे।
लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि ट्रक बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव टहलिया रहने वाले विपिन का है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: नलकूप की कुंडी के पानी में डूबकर तीन साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
