लखनऊ: साइबर सेल ने बैंक खाते में वापस कराये 1.79 लाख, पीड़ित ने ली राहत की सांस, जताया आभार!
लखनऊ। साइबर सेल ने केवाईसी के नाम पर पीड़ित के खाते से साइबर अपराधी द्वारा ट्रांसफर किये गये रुपये वापस करा दिये। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल सतीश साहू ने बताया कि पीड़ित सतेन्द्र कुमार ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि अंजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी।
उसने केवाईसी कराने के नाम पर मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद बैंक डिटेल हासिल कर उसके बैंक खाते से 1,79,949 रुपये ट्रांसफर कर लिये।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में आनन-फानन संबंधित बैंक से संपर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज कराया गया। इसके बाद जांच के आधार पर सतेंद्र के खाते से ठगी कर ट्रांसफर किये गये रुपये वापस कराये।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश लखनऊ लखनऊ: बेटे की चाहत में हैवान बना पति!, बना रहा तीन तलाक का दबाव, पीड़ित पत्नी ने किया यह खुलासा...
