हल्द्वानी: सीसीटीवी में दिखा लापता रेंजर, कहां गया पता नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन दिन से लापता तराई सेंट्रल डिविजन का फॉरेस्ट रेंजर हरीश चंद्र पांडे को पुलिस ने सीसीटीवी में तलाश लिया है, लेकिन गया कहां इसका पता अभी तक नहीं चल सका। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।  

ऊंचापुल मुखानी निवासी फॉरेस्ट रेंजर हरीश चंद्र पांडे तीन दिन पहले घर से निकले थे और फिर लौट कर घर नहीं पहुंचे। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ सुराग हाथ लगा। सीसीटीवी में पुलिस को रेंजर ब्लॉक क्षेत्र दिखे, जहां से वह ऑटो में बैठकर कालू सिद्ध मंदिर तक पहुंचे।

यहां से वह ओके होटल तक पैदल गए और ओके होटल से दूसरे ऑटो में बैठकर काठगोदाम की ओर निकल गए। पुलिस ने यहां से आगे के सीसीटीवी खंगाले, लेकिन फिर हरीश कहीं नहीं दिखे। पुलिस अभी तक उस ऑटो को भी ट्रेस नहीं कर पाई है, जिस पर वह ओके होटल से बैठे थे। मुखानी थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि शीशमहल तक के सीसीटीवी खंगाल लिए गए हैं। आगे के कैमरों को भी देखा जा रहा है।

संबंधित समाचार