लखनऊ : Voter list में नाम जोड़ने-घटाने का अभियान जारी, दो बीएलओ पर FIR के आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और मतादाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी है। शु्क्रवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में दो बूथ पर बीएलओ अनुपस्थित रहे हैं। जिसके कारण उनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिये गये हैं। यह आदेश डीएम सूर्यपाल गंगवार ने दिया है।
दरअसल, पुनरीक्षण अभियान में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने डीएम सूर्य पाल गंगवार शुक्रवार को मॉल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा 174 लखनऊ मध्य की बूथ संख्या 251 व 252 का भी निरीक्षण किया। जहां पर बीएलओ अनुपस्थित मिले हैं, दोनों बीएलओ के विरुद्ध FIR दर्ज कराने के उन्होंने निर्देश दिये हैं। इस दौरान डीएम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किये हैं।
बता दें कि एक दिसबंर को सूर्य पाल गंगवार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अपने अंतिम दौर में है। अब केवल 8 दिन बचे है। जिसके लिए सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने समस्त BLA को सक्रिय करे। साथ ही निर्देश दिए की सभी सुपरवाइजर, अपर जिलाधिकारी, अपर नगर मैजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी इन अंतिम 8 दिनों में भ्रमणशील रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए की दिनाक 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को इस अभियान के विशेष तिथि पर सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर आवेदन फार्म, मतदाता सूची, हाउस टू हाउस सर्वे रजिस्टर आदि लेकर उपस्थित रहेंगे। यदि कोई भी बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित नहीं होगा तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे अयोध्या, हनुमान गढ़ी और रामलाल के दरबार में किए दर्शन पूजन
