बरेली: सर्दी में रोडवेज की एसी बसों का किराया कम करने पर मंथन, लखनऊ और दिल्ली जाने वाली बसों पर लागू होगा नियम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: सर्दी में रोडवेज की एसी बसों का किराया कम कर दिया जाएगा। रोडवेज मुख्यालय से आदेश मिलने पर अधिकारी कितना किराया कम करें इसका मंथन कर रहे हैं। बरेली से दिल्ली और लखनऊ जाने वाली एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। लोड फैक्टर को देखते हुए सर्दी में एसी बसों का किराया कम करने का फैसला लिया गया है।

बरेली रीजन में लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, आगरा और बनारस जाने वाली 31 एसी बसों का किराया 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक कम कर दिया जाएगा। जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार ने आरएम दीपक चौधरी को भेजे गए पत्र में किराए में कमी के निर्देश दिए गए हैं। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यालय से आदेश मिल गए हैं। किराया कितना कम होगा इस पर मंथन किया जा रहा है। जल्द ही किराया सूची अपडेट कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: मतदाता बनने के लिए आज और कल विशेष अभियान

संबंधित समाचार