हल्द्वानी: वाहनों की फिटनेस निजी सेंटर के विरोध में केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री से मिले वाहन स्वामी
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने वाहनों की फिटनेस निजी सेंटर पर कराए जाने के विरोध में केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं भाजपा नेता जीवन वोरा के नेतृत्व में खनन वाहन स्वामियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट को ज्ञापन सौंप कर निजी सेंटर पर वाहनों की फिटनेस को लेकर तकनीकी खामियों से अवगत कराया। जोशी ने कहा कि गौला नदी में चल रहे खनन वाहनों की फिटनेस यदि निजी सेक्टर में होती है तो वाहन स्वामियों का शोषण होगा।
पूर्व की भांति सीजनल चलने वाले वाहनों की फिटनेस होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा नियमित खनन गौला नदी में होता है। अब इन नदियों में रॉयल्टी वसूली के लिए ठेकेदार रख दिए हैं। इससे आने वाले समय में गौला, नंधौर, कोसी, दाबका में वाहन स्वामियों को बहुत दिक्कत सामने आएगी।
उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करवाने की मांग की। इस दौरान इंद्र सिंह नयाल, रमेश चंद्र कांडपाल, पूरन पाठक, लक्ष्मी दत्त पांडे, वीरेंद्र दानू, पंकज दानू, पूरन पुरोहित मौजूद थे। इससे पूर्व गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश एवं किच्छा के पूर्व राजेश शुक्ला को भी ज्ञापन सौंपा है।
