रायबरेली: शारदा नहर पुल के निर्माण के चलते हाइवे को किया गया बंद, लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली अमृत विचार। रायबरेली-अयोध्या हाइवे निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी के चलते शुक्रवार की दोपहर से खसपरी के पास शारदा नहर पुल के निर्माण के चलते हाइवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। हाइवे बंद होने के कारण रोड से गुजरने वाले लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

बीते एक साल से अधिक समय से रायबरेली अयोध्या हाइवे का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण जारी है। लेकिन हाइवे का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी को लेकर एनएचएआई  के अधिकारियों ने आंखें बंद कर रखी हैं। 

इसका नतीजा यह है कि सड़क से गुजरने वाले लोगों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। बीते करीब 15 दिन से हाइवे पर खसपरी के पास शारदा नहर के पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया है।

अब तक भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी थी, लेकिन आज शुक्रवार की दोपहर खसपरी की ओर पूरी रोड पर गहरे गड्ढे की खुदाई करते हुए रोड को बंद कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: विस. में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के सवालों का दिया जवाब, कहा- पहले भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी के कारण यहां का युवा...

संबंधित समाचार