बांग्लादेशी पत्रकार को प्रताड़ित करने के मामले में मलेशियाई पुलिस अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कुआलालम्पुर। मलेशिया की पुलिस ने बंगलादेश के पत्रकार का अपहरण और उसे प्रताड़ित करने के मामले में संदिग्ध तीन मलेशियाई पुलिस अधिकारियों में से एक को निलंबित कर दिया है। मलेशियाई मीडिया ने कुआलालम्पुर के पुलिस प्रमुख अलाउद्दीन अब्दुल माजिद के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

 माजिद ने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। जांच के नतीजे आने तक शेष दो अधिकारियों को भी इसी तरह के अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा “हम आगे के घटनाक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

 रिपोर्ट के मुताबिक अपनी पहचान उजागर करने से परहेज करने वाले 30 वर्षीय पीड़ित पत्रकार ने दावा किया है कि खुद को पुलिस अधिकारी ताने वाले लोगों ने उसे तीन दिनों तक सेलांगोर के एक मकान में बंधक बनाकर रखा और उसके हाथ बांध दिये गये तथा बेंत से पिटायी की गयी। इसके अलावा उन्हें छोड़े जाने के एवज में लाखों रूपयों की फिरौती भी मांगी गयी। 

ये भी पढ़ें:- कतर-मिस्र की मध्यस्थता में गाजा पट्टी में संघर्ष विराम पर बातचीत जारी

संबंधित समाचार