प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। कुण्डा-प्रतापगढ़ मार्ग पर गुरुवार रात करीब नौ बजे जेठवारा के सराय आनादेव में रोडवेज बस की टक्कर से वेन्यू कार सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें से कार चला रहे डेंटर व उनकी पुत्री की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत गंभीर है। कार के चालक को स्टेयरिंग काटकर निकाला गया। रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।

बता दें कि जनपद सुलतानपुर नगर कोतवाली के गभड़िया निवासी  मो. इमरान (42) डेंटर थे। अपनी रुखसार बानो (38) को उनके मायके जेठवारा के लोकापुर गांव  छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार में उनका बेटा मो. जिबरान (11 वर्ष), मो. फरहान (09 वर्ष), अरमलान ( 07 वर्ष), पुत्री खुशनुमा (10 वर्ष), आइशा (06वर्ष) के साथ ही इमरान के भाई शहबाज ( 36) भी थे। गाड़ी इमरान चला रहे थे, गाड़ी जब जेठवारा के सराय आनादेव के पास मैनाथी कुंवर चंद्रावती डिग्री कालेज के सामने मोड़ पर पहुंची तो कानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे चीख-पुकार मच गई।

cats006

हादसे के समय घटनास्थल पर अंधेरा था। आसपास के लोग व राहगीर मदद को पहुंचे। किसी तरह रेस्क्यू किया गया। सूचना पट सीओ सदर अमर नाथ गुप्ता मयफोर्स सहित पहुंचे। कार में फंसे लोगों को निकाला जाने लगा तो इमरान स्टेयरिंग व सीट के बीच चिपककर फंसे मिले। उनको निकालने के लिए गैस कटर मशीन से स्टेयरिंग को काटना पड़ा और जेसीबी बुलाई गई।

सभी को मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल लाया गया, यहां इमरान व उनकी बेटी आइशा काे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल ने घायलों को देखा और तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कराया। एसपी ने बताया कि दर्दनाक और भीषण हादसा है। रोडवेज चालक मौके पर नहीं मिला है। उसकी तलाश की जा रही है।

जेठवारा के सराय आनादेव में दु:खद हादसा हुआ। दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। घायलों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है। वहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है...संजीव रंजन, जिलाधिकारी।

संबंधित समाचार