रुद्रपुर: हंस फाउंडेशन ने महिला पुलिसकर्मियों को दी 17 स्कूटी
रुद्रपुर, अमृत विचार। महिला पुलिसिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हंस फाउंडेशन की ओर से पुलिस विभाग को 17 स्कूटी की सौगात दी है। जिसके बाद पुलिस लाइन में एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को चाबियां सौंपकर रवाना किया।
बताते चलें कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुरोध पर हंस फाउंडेशन द्वारा 17 स्कूटियां मुहैया कराई थी। ताकि महिला पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जा सके। फाउंडेशन द्वारा स्कूटियां पुलिस लाइन पहुंचने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी की चाबी सौंपी और टीम को अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा दी गई स्कूटियों को जनपद के अलग-अलग थाना और शाखाओं में तैनात महिला कर्मियों को मुहैया कराई गई है। ताकि महिला पुलिस गश्त या ड्यूटी को बेहतर ढंग से निभा सकें।
इसके अलावा महिला सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, शांति व्यवस्था, शहरी इलाकों में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम मनीषा जोशी, सीओ अनुषा बडोला, प्रतिसार निरीक्षक आरडी भट्ट आदि मौजूद रहे।
