RPF ने सात करोड़ रुपयों से अधिक का सामान किया जप्त, एक करोड़ 64 लाख रुपयों से अधिक नगद राशि
भोपाल। मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भोपाल रेल मंडल के अधीन रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने विशेष अभियान के दौरान सात करोड़ रुपयों से अधिक का सामान जप्त किया, जिसमें एक करोड़ 64 लाख रुपयों से अधिक की नगद राशि भी शामिल है। पश्चिम मध्य रेल जोन के अधीन भोपाल रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अमित शाह ने TMC सांसदों पर संसद की गरिमा से समझौता करने का लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि भोपाल मंडल के अधीन आरपीएफ की विभिन्न चेक पोस्ट के माध्यम से रेल गाडियों, रेलवे स्टेशनों और रेल परिसरों में विशेष तलाशी अभियान हाल के दिनों में चलाया गया। इस दौरान विभिन्न लोगों से एक करोड़ चौसठ लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जप्त की गयी। इसके अलावा दस लाख रुपए से अधिक मूल्य की देशी और विदेशी शराब जप्त की गयी।
अभियान के दौरान 56 लाख रुपए से अधिक मूल्य का गांजा, तीन लाख रुपए मूल्य का डोडा चूरा, चार करोड़ उन्तालीस लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के गहने आदि जप्त किए गए। इस दौरान अवैध परिवहन के चलते 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के पटाखे, गुटका, बीड़ी सिगरेट, मावा, मोबाइल फोन और दुपहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स भी जप्त किए गए।
ये भी पढ़ें - मंत्रिमंडल ने 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन उपलब्ध कराने की दी मंजूरी