Lucknow University: कांग्रेस ने उठाया परीक्षा फॉर्म भरने का मुद्दा, जानें पूरा मामला
परीक्षा नियंत्रक से मिलकर गिनाईं छात्रों की समस्याएं
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विवि में कांग्रेस ने परीक्षा फार्म भरने का मुद़्दा उठाया। इसको लेकर पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से जुड़ी बिन्दुवार जानकारी भी दी। लखनऊ विवि में परीक्षा फार्म भरने को लेकर कुछ छात्रों ने समस्याएं आने की बात कही थी। इसी मुद्दे को कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने उठाया।
इकाई अध्यक्ष शुभम खरवार और एनएसयूआई विवि के प्रभारी अहमद रजा खान पहुंचे। इनके साथ प्रदेश महासचिव लालू कन्नौजिया और आर्यन मिश्र भी थे। दावा है कि कई छात्रों ने अपनी परीक्षा फार्म से जुड़ी समस्या बताई, ऐसे में बिन्दुवार जानकारी लेकर सभी परीक्षा नियंत्रक से मिले और समस्याओं के निस्तारण की बात रखी।
इस दौरान शहर अध्यक्ष प्रिंस प्रकाश, पूर्व इकाई अध्यक्ष विशाल सिंह, राणा सुधांशु शर्मा, महासचिव अंकुश चौहान, प्रीतम मौर्य, आनंद दिवाकर, सचिव अमित यादव, अरसलान , गोपी, सलिल रंजन, देविस्ट त्यागी,आयुष कनौजिया, कृष यादव, शशांक पांडे, यश चौबे, रितेश, सहित अन्य मौजूद रहे।
पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
लखनऊ विवि में एनएसयूआई के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इकाई अध्यक्ष और विवि के प्रभारी सहित अन्य शामिल रहे। शिवम, सोशल मीडिया अध्यक्ष हर्षित शुक्ला, सोशल मीडिया उपाध्यक्ष हरमन आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : निर्माणाधीन सड़क पर पड़े केमिकल से फिसली बाइक, पूर्व प्रधान की मौत
