रायबरेली : एंबुलेंस से ले जा रहे थे खाद, डीएम ने लिया एक्शन - चालक निलंबित
रायबरेली, अमृत विचार। मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस का संचालन कराया जा रहा है लेकिन सही निगरानी न होने से एंबुलेंस कभी मरीजों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराने का काम में आती है तो कभी अन्य काम में। मंगलवार को एक एंबुलेंस का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एंबुलेंस से खाद को ढोया जा रहा है। मामले में डीएम ने एक्शन लेते हुए सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर एंबुलेंस चालक को निलंबित कर दिया गया।
मंगलवार को सरेनी सीएचसी की एंबुलेंस मरीज ले जाने की जगह खाद को ले जाने का जरिया बन गई। वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह एंबुलेंस के भीतर खाद को लोड किया गया। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने एबुलेंस चालक को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : कबड्डी प्रतियोगिता में अवध और ब्लूमिंग स्कूल बने विजेता
