नैनीताल: समय से पहले फड़ लगाने से रोकने पर पालिका कर्मी को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। शहर के पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने को लेकर पालिका कर्मियों और फड़ व्यवसायियों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि फड़ व्यवसायियों ने पंत पार्क क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पालिका कर्मी को पीट दिया। जिसके बाद पालिका कर्मियों ने फड़ व्यवसायियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी को पत्र दिया है। घटना के विरोध में फड़ व्यवसायियों ने प्रशासक और अधिशासी अधिकारी का घेराव कर कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी देते हुए पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने के लिए शाम बजे चार से छ: बजे तक का समय निश्चित है।

लेकिन कुछ लोग कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए समय से पहले फड़ लगाने लगे हैं। जिन पर लगाम लगाने के लिए पालिका ने पंत पार्क क्षेत्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। मंगलवार को फड़ कारोबारी अपना समान लेकर पंत पार्क क्षेत्र में आ रहे थे। जिनको पंत पार्क में तैनात कर्मी सनी कुमार ने रोका तो फड़ व्यवसायियों और पालिका कर्मियों में मारपीट हो गई। पालिका कर्मचारियों से मारपीट करने को लेकर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है।

पालिका कर्मी अक्सर फड़ व्यवसायियो के साथ गाली गलौज और सामान लाने वाले मजदूरों के साथ मारपीट करता है। आज भी सनी ने मजदूरों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर सनी ने उनसे मारपीट की है। 
-जमील अहमद, अध्यक्ष, फड़ एसोसिएशन

संबंधित समाचार