बहराइच: लेट हुई लोकमान्य तिलक ट्रेन, यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक का किया घेराव
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के जरवलरोड-गोंडा रेल प्रखंड पर सरयू रेलवे स्टेशन के दोनों समपार फाटकों पर जाम की स्थिति बन रही है। जिसके कारण गाड़ियों का संचालन लेट होने पर रेल प्रशासन को यात्रियों के हंगामे का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को जाम और ट्रेन के देरी से होने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का सभी ने घेराव किया।

जरवलरोड-गोंडा रेल प्रखण्ड पर जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो ट्रेनों के यात्रियों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। ट्रेन छूटने की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों ने भारी संख्या में एकत्र होकर हंगामा करते हुए स्टेशन अधीक्षक जरवलरोड के कार्यालय का घेराव किया और रेल प्रशासन मुर्दाबाद, स्टेशन मास्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके देखते हुए रेलवे कर्मचारी दहशत में आ गए।
गौरतलब है कि जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन छपरा लोकमान्य तिलक सिवान बिहार ट्रेन संख्या 0564 तथा दूसरी ट्रेन जनसाधारण एक्सप्रेस सहरसा आनंद विहार सहरसा अमृतसर ट्रेन 15532 ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक-एक घंटा खड़ी होने से लोकमान्य तिलक के सैकड़ो यात्री नाराज होकर एकत्र हो गए और गाड़ी चालक से कहा सुनी करने लगे।
इस दौरान नाराज यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के सामने खड़े होकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की और की यह ट्रेन पहले से 10 घंटे से अधिक विलंब से चल रही है। इसे जगह-जगह रोककर दूसरी ट्रेनों को पास दिया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन में कैंटीन नहीं है खाने-पीने की असुविधा हो रही है। रेलवे स्टेशन पर भी पानी के लिए लोग भटक रहे थे। टंकी में पानी नहीं मिल रहा था।

स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह ने यात्रियों से बातचीत बताया कि जरवल रोड गोंडा सड़क मार्ग पर स्थित रेल फाटक संख्या 286, 288 पर जाम लगने के कारण गेट नहीं बंद हो पाता है। जिसके चलते ट्रेन को रोकना पड़ रहा है दोनों ट्रेन लगभग एक-एक घंटे बाद गोरखपुर की ओर रवाना हुई। ट्रेन का सिग्नल मिलते ही यात्री अपने अपने बोगी में सवार होकर गंतव्य को रवाना हो गये, तब जाकर मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: घने कोहरे में आमने-सामने बस से भिड़ा ट्रक, तीन महिलाएं घायल
