बहराइच : एसडीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एसडीओ और जेई, डीएम को भेजी रिपोर्ट
मिहींपुरवा/ बहराइच, अमृत विचार। मिहींपुरवा तहसील के एसडीएम ने मंगलवार को बिजली विभाग समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ कार्यालय में ताला लगा मिला। जबकि अवर अभियंता नदारद रहे। इस पर एसडीएम नाराज हो गए। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने और बेहतर प्रशासन व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा की ओर से तहसील मिहींपुरवा अंर्तगत विभन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। मंगलवार को प्रात: 10 बजे सीडीपीओ कार्यालय एवं विद्युत सब स्टेशन कार्यालय पहुंचे। उपजिलाधिकारी संजय कुमार को यहां कई खामियां नज़र आयीं। विभाग के एसडीओ कार्यालय पर ताला लटकता मिला। विद्युत सब स्टेशन पर एसडीओ और अवर अभियंता भी मौजूद नही मिले। इसके पश्चात सीडीपीओ कार्यालय पर पहुंचे एसडीएम को कई खामियां नज़र आयी। निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितता से उपजिलाधिकारी संजय कुमार काफी नराज़ दिखे।

उन्होने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये कहा कि सभी कर्मचारी कार्यालय समय का विशेष ध्यान रखें तथा अपने कार्यों के प्रति सजग रहे। प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि तहसील अंर्तगत कर्मचारी शासन के निर्देशानुसार काफी अच्छा कार्य कर रहे है लेकिन कुछ जगह पर कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत मिली थी जिसकी जांच की गयी है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गयी है। डीएम द्वारा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -बहराइच स्वास्थ्य मेला : बीईओ ने दी सलाह - सीमित परिवार में ही पूरे होंगे सभी संसाधन
