शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टी कैलेंडर को 24 घंटे में वापस ले सरकार : सम्राट चौधरी
दरभंगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी (अवकाश तालिका) छुट्टी के कैलेंडर को 24 घंटे में वापस लेने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - के. कविता ने साधा निशाना, कहा- राहुल अधिक नौकरियां देने की बात साबित कर दें, राजनीति छोड़ दूंगी
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज दरभंगा जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू पर्वों के लिए पहले से घोषित छुट्टियां में की गई कमी को 24 घंटे के अंदर राज्य सरकार वापस नहीं लेती है तो कल से इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में कल राजधानी समेत सभी जिलों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करना बंद करे। श्री चौधरी ने कहा कि 83% सनातन धर्म के लोग पूरी तरह जागरूक हैं ऐसे में हिंदू पर्व को इस तरह से अपमानित किया जाना वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें - मुंबई: अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नौसेना छात्रावास में की आत्महत्या, इस बात से थी परेशान