संभल : रेलवे क्रासिंग पर पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मुख्य मार्ग जाम
संभल,अमृत विचार। संभल-मुरादाबाद मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सिरसी रेलवे क्रासिंग पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने घंटों मशक्कत कर किसी तरह आवागमन बहाल कराया।
संभल से जा रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगलवार सुबह 10 बजे सिरसी रेलवे क्रासिंग पर गडढ़े में हिचकौले खाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटी तो चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्राली में लदा गन्ना पूरी सड़क पर फैल गया जिसके चलते मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना मिलने पर सिरसी पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे जबकि आरपीएफ जवान भी पहुंच गये। किसी तरह गन्ना हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की वजह से एक घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम के हालात बने रहे।
ये भी पढ़ें : संभल : खड़ी बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, युवक की मौत
