अयोध्या: ट्रस्ट ने जारी कीं प्रथम तल की तस्वीरें, पत्थरों में उकेरी गईं मूर्तियां बढ़ा रहीं राम मंदिर की भव्यता   

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। भूतल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब प्रथम तल का भी कार्य शुरू हो गया है। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को प्रथम तल पर हो रहे निर्माण कुछ नई तस्वीरें जारी की हैं।

Untitled-25 copy

तस्वीरें में पत्थरों पर उकेरी गई मूर्तियां मंदिर की भव्यता बढ़ा रही हैं। ट्रस्ट समय-समय पर तस्वीरें जारी कर लोगों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराता रहता है, ताकि लोग अपने आराध्य के भव्य महल की दर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को दी बधाई

संबंधित समाचार