मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कटघर थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के अटल घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद पुलिसकर्मी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिका के अवसर पर रामगंगा नदी के घाटों पर पुलिस सुबह पांच बजे ही मुस्तैद रही। सिविल लाइन थाना क्षेत्र और ठाकुरद्वारा, बिलारी व अन्य घाटों पर स्नान के लिए सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। रामगंगा विहार कॉलोनी क्षेत्र के घाट पर खान-पान के स्टॉल भी लगाए गए हैं। वहीं, कटघर थाना पुलिस भी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नाव, स्टीमर और नाव भी लगाई गई हैं। इस मामले में एक दिन पहले रविवार शाम को ही एसएसपी हेमराज मीना ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों के साथ जूम मीटिंग कर व्यवस्थाएं जानी थीं और उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश भी दिए थे।

कटघटर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर दो घाट हैं। इनमें अटल घाट व पीतलनगरी रामगंगा घाट पर सुबह 11 बजे तक करीब 1000 श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। यहां पर काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल व गुलाबबाड़ी चौकी प्रभारी उचित कुमार के साथ ही कांस्टेबल राजकुमार व कुलदीप कुमार समेत काफी पुलिस बल मौजूद रहा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए घाट पर आने में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस ने रामगंगा पुल पर भारी वाहनों को बाईपास से होकर डायर्वट कर रखा था। बाइक, कार व अन्य वाहनों से घाट पर श्रद्धालु बिना किसी बाधा के पहुंच रहे थे।

अटल घाट पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से लकड़ी की दो नाव और दो स्टीमर रिजर्व में रखे गए थे। यही नहीं, चार गोताखोर भी मौजूद थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार पुलिस चौकी प्रभारी राजविंदर कौर ने बताया कि रामगंगा नदी के सीएल गुप्ता घाट पर सुबह 11 बजे तक करीब 700 श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। उन्होंने बताया कि घाट पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक नाव और चार गोताखोरों की व्यवस्था की गई थी। इससे पहले रविवार को घाट पर बढ़िया साफ-सफाई कराई गई थी। चूना आदि का छिड़काव भी कराया गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी पूजा-आस्था में कोई बाधा न आए, इसलिए चौकी प्रभारी के साथ ही दरोगा ब्रजेश कुमार और हेड कांस्टेबल अनिल, सचिन व सोनू भी ड्यूटी पर लगे रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सुरक्षित मिला अनस, पुलिस ने किया पिता के सपुर्द 

संबंधित समाचार