BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियों को किया विफल, कई हथियार समेत 5.3 किलो हेरोइन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल(बीएसफ) के सतर्क जवानों ने रविवार की सुबह भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर पंजाब की सीमा में घुस आये एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलायी और उसकी गतिविधियों को विफल कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने अमृतसर जिले के चक अल्लाह बख्श गांव से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के प्रयासों को नाकाम कर दिया। तलाश अभियान के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 20 भरे कारतूस और 5.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी। 

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने कहा- जनता के आशीर्वाद से ‘आप’ एक राष्ट्रीय पार्टी बनी

संबंधित समाचार