गौतमबुद्ध नगर: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार तथा लूट ली गयी ट्रैक्टर ट्राली बरामद की। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने एक व्यक्ति की सीमेंट से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को हथियार के बल पर लूट लिया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने 16 घंटे के अंदर एक मुठभेड़ के दौरान बदमाशों-- विजय कुमार, विष्णु शर्मा, पिंटू शर्मा तथा विनोद को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियां चारों के पैर में लगीं।

अपर उपायुक्त ने बताया कि उनके पास से पुलिस ने चार देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार ,लूटे गये ट्रैक्टर और उसमें भरे हुए 320 कट्टे सीमेंट आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्र कौशलेंद्र मिश्र को प्रदान किया गोल्ड मेडल

संबंधित समाचार