नैनीताल: कुविवि से सम्बद्ध परिसरों और महाविद्यालयों की अंक तालिकाएं गुम 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गौरव जोशी, नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसरों सहित महाविद्यालयों की अंक तालिका लंबे समय से लापता है। कॉलेज और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी अंक तालिका को ढूंढने के लिए अब कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक चक्कर काटने को मजबूर हैं।

बीते सालों में नैनीताल कोतवाली में करीब 1000 छात्र-छात्राएं अपनी अंक तालिका लापता होने की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। मल्लीताल कोतवाली में औसतन रोज एक छात्र अंक तालिका के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचता है। कुमाऊं के विभिन्न कॉलेजों और महाविद्यालयों से अंक तालिका लेने विश्वविद्यालय आ रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि बीते कई सालों से उन्हें अंक तालिका प्राप्त नहीं हुई है।

जब अंक तालिका लेने कॉलेज प्रशासन के पास जाते हैं तो कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय से अंक तालिका प्राप्त न होने का हवाला देता है और विश्वविद्यालय से अंक तालिका लेने के लिए कह दिया जाता है। विश्वविद्यालय आने के बाद जब अंक तालिका मांगते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन अंक तालिका कॉलेज भेजे जाने का हवाला देते हैं। ऐसे में कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को इधर से उधर दौड़ा रहे हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

शिक्षा के मंदिर में दलाल लगा रहे अंक तालिका में सेंध
छात्र-छात्राओं की अंक तालिका लापता होने के मामले पर में विश्वविद्यालय के सूत्र बताते हैं कि मैदानी क्षेत्र के कॉलेज और महाविद्यालयों में अंक तालिका को पहले कुछ लोग गायब कर देते हैं। जब छात्र लगातार अंक तालिका लेने पहुंचते हैं तो उनसे पैसे की मांग की जाती है और जो छात्र पैसे नहीं देते उनकी अंक तालिका लापता कर देते हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

अंक तालिकाओं में गड़बड़ी वर्ष 2022 से पूर्व के कार्यों में देखने को मिली। समस्या के निस्तारण के लिए ओपन ग्रिवान्स सेल का गठन किया है ताकि छात्रों को होने वाली समस्या का निस्तारण किया जा सके। फिलहाल इस तरह की शिकायत अभी उनके पास तक नहीं पहुंची है। 
-प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलपति, कुमाऊं विवि, नैनीताल 


रोजाना एक छात्र अंक तालिका प्राप्त न होने की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचता है। औसतन 30 से अधिक छात्रों की शिकायत प्रतिमाह कोतवाली में दर्ज होती है।

-धर्मवीर सोलंकी, कोतवाल, मल्लीताल 

संबंधित समाचार