लखनऊ : नहीं रहे प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सचिन अवस्थी, मरीजों के प्रति समर्पण से बनी अलग पहचान
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन अवस्थी का शुक्रवार की देर रात्रि असमय निधन हो गया। डॉ सचिन अवस्थी एक लंबे अरसे से PNET head of pancreas कैंसर से पीड़ित व संघर्षशील थे। गत कई दिनों से डॉ. सचिन अवस्थी दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज चिकित्सालय में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली।
डॉ. सचिन के निधन की जानकारी होते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी इस दुखद समाचार को सुना उसे पहले तो यकीन ही नहीं हुआ। लोगों के जुबां पर एक ही बात थी कि लोहिया संस्थान के आर्थोपेडिक विभाग के अध्यक्ष डॉ सचिन अवस्थी का असमय जाना बेहद ही दुखद है।
बताया जा रहा है कि डॉ. सचिन मरीजों के बीच में काफी लोकप्रिय थे। मरीज की समस्या को सुनना और उसका इलाज करना डॉ सचिन की आदत में शुमार रहा। यही नहीं गंभीर मरीजों के इलाज में आ रही दिक्कत का समय रहते समाधान करने की हर संभव कोशिश करते थे। बीमार होने के बाद भी मरीजों का इलाज करते आ रहे थे। आज उनके निधन पर बहुत से लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस नेता अजय राय ने ओपीएस का किया समर्थन, कहा- सत्ता मिली तो इसे करेंगे लागू
