उन्नाव न्यूज: पिता ने ही उतारा था अपने चार मासूमों बच्चों को मौत के घाट, एसपी बोले- पिता की बात और पीएम रिपोर्ट में है अंतर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के बारासगवर थानांतर्गत लालमनखेड़ा गांव में चार सगे मासूम भाई-बहनों की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इसमें अब बच्चों के पिता ने ही उनकी हत्या किये जाने की घटना को कबूल लिया है। उसके अनुसार, उसने ही बच्चों को मौत के घाट उतारा था। हालांकि, पुलिस अभी भी पिता द्वारा बताई जा रही बात और पीएम रिपोर्ट के मेल न खाने की बात कह रही है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच और पिता से पूछताछ के लिये एएसपी को भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा। 

बता दें कि बीते रविवार को लालमन खेड़ा गांव में चार मासूम भाई-बहनों की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया था। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया था। साथ ही एहतियातन उनका बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा था। इसके बाद देरशाम बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कराया था। मंगलवार को बच्चों की मौत से आहत पिता वीरेंद्र पुत्र स्व. द्वारिका नाथ ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था।

Untitled

परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी। आनन -फानन में पुलिस उसे बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसे लगातार उल्टियां होने पर सीएमओ डा. सत्य प्रकाश, सीएमएस आरए मिर्जा भी पहुंचे थे और उसे गंभीर देख कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कराया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में बच्चों को जहर देकर मारे जाने की बात सामने आ रही थी।

हालांकि, पुलिस इसे सिरे से इनकार करते हुए बिसरा रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की बात कर रही थी। उधर, शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पिता अपने घर पहुंचा और लोगों से बातचीत के दौरान उसने अपने बच्चों को खुद ही मारने की बात कबूल कर ली। उसके कबूलनामे के दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि, अमृत विचार ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पिता को हिरासत में लेकर थाने लाई और पूछताछ शुरू की है। 

एसपी बोले पिता की बात और पीएम रिपोर्ट नहीं खा रही मेल 
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पिता जो भी बातें कह रहा है वे पीएम रिपोर्ट से मेल नहीं खा रही हैं। फिर भी मामले की पूरी जांच और पिता से पूछताछ के लिये एएसपी शशि शेखर सिंह को भेजा गया है। वे पिता से पूछताछ कर रहे हैं। मामले को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ हो सकेगा। 

बच्चों की मां ने पति के खिलाफ दी तहरीर 
बच्चों की मां शिवदेवी ने शुक्रवार को बारासगवर थाने में अपने पति के विरुद्ध तहरीर दे दी है। इसमें उसने बताया है कि उसके पति के गांव निवासी एक महिला से अवैध संबंध थे। इसे लेकर उसकी पति से कहासुनी भी होती थी और वह बच्चों को आएदिन पीटता भी था। उसने तहरीर में पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए खतरनाक है पैरों में घाव

संबंधित समाचार