रुद्रपुर: नानक सागर डैम में बोट आगजनी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

रुद्रपुर: नानक सागर डैम में बोट आगजनी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। 9 नवंबर को नानकमत्ता के नानक सागर डैम में संचालित नाव में आगजनी, तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रकाश में आए तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन तमंचे, एक स्कॉर्पियो और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी और सीओ वीर सिंह ने बताया कि 9 नवंबर की रात को अज्ञात हमलावरों ने गढ़ पट्टी नानकमत्ता निवासी गगनदीप सिंह द्वारा नानक सागर डैम में संचालित वाटर मोटर बोट में आगजनी कर तोड़फोड़ की थी और सीसीटीवी बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही मौजूद कर्मचारियों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की और घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।

तफ्तीश में स्कॉर्पियो और वेन्यू वाहन दिखाई दिए और पुलिस ने जब सुरागरसी की। जिसके आधार पर नानकमत्ता पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात नानकमत्ता की ओर आने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर घेराबंदी कर ग्राम ईश्वरपुर शीशगढ़ बरेली निवासी रखवीर सिंह, ग्राम कनकटा गदरपुर निवासी अमरजीत सिंह, ग्राम नूरपुर स्वार रामपुर निवासी गुरवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन, तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल, मोटर बोट को आग लगाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ रखने वाले प्लास्टिक कैन बरामद की। पूछताछ में पता चला कि वारदात का मुख्य आरोपी रखवीर सिंह है।

जिसका गगनदीप सिंह से लेनदेन को लेकर रंजिश चल रही है। तफ्तीश में ग्राम गज्जीपुर मिलक खानम रामपुर निवासी शाबी उर्फ साहब सिंह, बिष्टी चौराहा नंदा विहार सितारगंज निवासी करण सिंह व पहाड़गंज रुद्रपुर निवासी बल्ली उर्फ बलजीत सिंह का नाम सामने आया है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

गैरेज खोलने के बाद दुश्मनी बन चुके थे दोनों पार्टनर

रुद्रपुर। खुलासे में पता चला कि नानकसागर डैम में वाटर स्पोर्ट्स संचालित करने वाले गगनदीप सिंह ने रखवीर सिंह के साथ हल्द्वानी में गैरेज खोला था। जिसमें लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद गगनदीप सिंह ने नानकमत्ता में वाटर स्पोर्ट्स का काम शुरू कर दिया था। इसी लेनदेन को लेकर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई और 9 नवंबर को रखवीर सिंह के इशारे पर गुर्गों ने आगजनी, मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दे दिया था।

पुलिस ने खंगाले 500 सीसीटीवी कैमरे

रुद्रपुर। नानकसागर डैम में संचालित वोट आगजनी प्रकरण को लेकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर लगे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया और पड़ताल करते-करते घटनास्थल से 500 कैमरों को खंगाल डाला। जिसके बाद ही दोनों संदिग्ध कार भागती हुई दिखाई दे रही थी। इसी संदिग्ध कारों ने प्रकरण का खुलासा कर दिया।