बिना दहेज की शादी, दुल्हा हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के गांव नाथूसरी कलां में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आने का नजारा देखने को मिला। यहां दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया। गांव के बच्चे व बड़े हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव नाथूसरी कलां में पहुंचे। यह शादी इसलिए भी चर्चित रही क्योंकि इससे पहले दहेज में लड़की के पिता द्वारा दी गई नगदी को दुल्हे के पिता रघुबीर सिंह कड़वासरा ने लेने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें - गया : मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद
समुटणी में एक रुपये व नरियल ही लेकर रस्म अदा की। गांव नाथूसरी कलां के स्व. जयकरण कड़वासरा पूर्व सरपंच के सुपौत्र आयुष कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर गांव के पिचकराई निवासी निशा सुपुत्री भगत सिंह गोदारा के साथ गुरुवार रात्रि को हुई। इसके बाद शुक्रवार को सुबह के समय गांव पिचकराई से आयुष के साथ निशा को विदा किया।
विदा के बाद निशा को आयुष हेलीकॉप्टर में लेकर नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में पहुंचा। हेलीकॉप्टर मेंं आयुष के साथ उसकी धर्मपत्नी निशा, उसकी बहन प्रीति कड़वासरा, फुफा कृष्ण पूनिया और दुल्हन का भाई राहुल बैठकर आया। जैसे ही हेलीकॉप्टर से निशा गांव पिचकराई से विदा हुई।
लोगों का हेलीकॉप्टर से विदा होते देखने के लिए तांता लग गया। वहीं जैसे ही नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में दुल्हन को लेकर आयुष कड़वासरा पहुंचा। यहां भी लोगों की भीड़ लग गई। हेलीकॉप्टर की अनुमति शादी समारोह में थी, जिसके चलते पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - पंजाब, अरुणाचल और असम में सड़कों के लिए 2700 करोड़ की मंजूरी : नितिन गडकरी