भ्रष्टाचार एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई ही मूल मकसद : गोपाल राय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के अध्यक्ष गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई ही उनका मूल मकसद है।

उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश सुशील त्यागी एवं श्रम न्यायालय के न्यायाधीश बीके राय द्वारा आज लोक शिकायत पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में 51 लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित विभूतियों में हरिहर राय , दिल्ली कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित नवल किशोर, वाराणसी के सनी उपासक स्वामी कन्हैया महाराज जी, डॉक्टर प्रफुल्ल यादव संतोष राय सभासद, काशी विश्वनाथ मंदिर परिवार के कृष्णा पांडे, राहुल सिंह, नेशनल वाइस चेयरमैन सुरेश चंद दुबे आदि शामिल थे।

इस अवसर पर राय ने कहा कि कमजोर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों जो समस्याओं से संबंधित विभागों एवं अदालतों तक नहीं पहुंच पाते हैं और अपना हक हासिल न होने से भाग्य को दोषी मानकर समस्या से पीड़ित रहते हैं उनको न्याय दिलाने के लिए यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।

संस्थान का प्रमुख उद्देश्य भारत को समृद्ध व मजबूत बनाने की अवधारणा, भ्रष्टाचार मुक्त उन्नत समाज की परिकल्पना और समाज में आर्थिक रूप से कमजोर दलित पिछड़े ,अल्पसंख्यक महिला को न्याय दिलाना है।

ये भी पढ़ें -सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह : एसएसबी जवानों के साथ युवाओं ने निकाली रैली

संबंधित समाचार