रुद्रपुर: तीसरी आंख करेगी शहर की निगहबानी, लगेंगे 48 सीसीटीवी कैमरे
रुद्रपुर, अमृत विचार। तीसरी आंख अब रुद्रपुर शहर की निगहबानी करेगी। इसके लिए विधायक शिव अरोरा ने विधायक निधि से बाजार क्षेत्र व उसके आस पास मुख्य चौराहों में लगाने के लिए 48 सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग को समर्पित किये हैं। इनका विधायक अरोरा और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। वहीं विधायक दूसरे चरण में सीसीटीवी लगाने के लिए 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा की है।
शुक्रवार को गांधी पार्क में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक अरोरा ने कहा कि सीमावर्ती विधानसभा होने के नाते अपराध को नियंत्रित करना और महिला सुरक्षा को मजबूत बनाना पुलिस प्रशासन के अलावा एक जनप्रतिनिधि का दायित्व भी है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विधायक निधि से स्वीकृत दस लाख रुपये लागत के 48 सीसीटीवी कैमरों को लगाने के पहले चरण को पूरा किया जाएगा। कैमरे लगाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इसके बाद किसी भी आपराधिक वारदातों की रोकथाम और पर्दाफाश में पुलिस को मदद मिलेगी।
विधायक अरोरा ने कहा उनका लक्ष्य है विधानसभा रुद्रपुर भयमुक्त हो अपराध मुक्त हो जिसके लिये वह हर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चरणबद्ध रूप से करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग के आग्रह पर दूसरे चरण में ट्रांजिट कैंप, फुलसूंगा, अटरिया रोड गंगापुर रोड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस विभाग जहां जरूरत के अनुसार कैमरे लगाने को कहेगा उसको पूरी प्राथमिकता के आधार पर करवाने का कार्य करेंगे। इसके लिए उन्होंने 10 लाख की धनराशि जारी करने की घोषणा की।
शहर में 2000 कैमरे लगाने का लक्ष्य: एसएसपी
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि आधुनिकता की दौर में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सीसीटीवी कैमरे अहम कड़ी है। कैमरों को लगाने के लिए इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी। ज्यादातर कैमरे बाजारी इलाके में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से पुलिस अब तक एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगवा चुकी है और जल्द ही 2000 कैमरे लगाने का लक्ष्य है।
यह लोग रहे मौजूद
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मंडी चेयरमैन केके दास, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम मनीषा जोशी, सीओ अनुषा बडोला, सीओ संचार रेवाधर मठपाल, कोतवाल विक्रम राठौर, टीआई विजय विक्रम, सीपीयू राकेश बिष्ट, धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, सुरेश कोली, किरन विर्क, सुनील ठुकराल, धीरेंद्र मिश्रा, शालिनी बोरा, स्वाति शर्मा, सुनील यादव, विनय बत्रा, मोहन तिवारी, वेद ठुकराल, रवि सिडाना, हरीश अरोरा, मयंक कक्कड़, सोनू अनेजा, सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश गर्ग, मनोज मदान, सुशील गाबा, राजेश पप्पल, विक्की घई, उमेश पसरीचा, नमन चावला आदि मौजूद रहे।
