रामनगर: कबाड़ की दुकान में लगी आग ग्यारह साइकिल जली
रामनगर, अमृत विचार। गुरुवार को देर रात्रि गुलरघट्टी स्थित गुफरान कबाड़ी की दुकान में आग लग जाने से लोग घरों से बाहर निकल आए। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि अग्नि शमन की दूसरे वाहन को भी प्रयोग में लाना पड़ा। हालांकि इस अग्नि कांड में कोई जन हानि नही हुईं।
आग से के कबाड़ी की दुकान में फेरी से कबाड़ एकत्र करने के लिए रखी 11 साइकिल व पास में खड़े समीम अहमद पुत्र अफसर हुसैन के डंपर के टायर वह उसका प्रेशर पाइप भी बुरी तरह जल गया। गुरुवार की देर रात कोतवाली से फायर स्टेशन को सूचना मिली कि गुलरघट्टी में कबाड़ी की दुकान में आग लगी है।
सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन प्रभारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने देखा कि गुलरघट्टी में एक चाय की दुकान व कबाड़ी की दुकान में आग लगी है। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग का विकराल रूप देखकर दूसरा वाहन भी मंगाया गया तब घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर 112 व कोतवाली रामनगर के रात्रि गस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे
