हरिद्वार: पतंजलि करेगा 60 हजार श्लोकों से तथ्यों का संग्रहण
हरिद्वार, अमृत विचार। पतंजलि 60 हजार श्लोकों से योग के महत्व और तथ्यों को संग्रहित कर रहा है। इसमें योग की अलग-अलग क्रिया, मुद्रा और आसन के बारे में प्रमाणित दस्तावेज तैयार होगा। योग को लेकर आज कई देश तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इस देखते हुए पतंजलि अब योग पर इनसाइक्लोपीडिया बना रहा है। इसमें शास्त्र, वेद पुराणों से 60 हजार श्लोकों से योग के महत्व को दुनिया के सामने लाया जाएगा। पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी।
इससे पहले पतंजलि ने पहली बार जड़ी-बूटियों पर इनसाइक्लोपीडिया बनाया है। पूरे विश्व में 3.60 लाख वनस्पतियां है। जिनका औषधीय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 50 हजार जैव विविधता वाली जड़ी बूटियों की वर्गीकृत 1.25 लाख पेज की रिपोर्ट बनाई है।
