बहराइच: जयमाल कार्यक्रम से पहले अलाव में जल गया दुल्हन का भाई, लखनऊ ले जाते समय हुई मौत, मचा कोहराम
बहराइच। जनपद के नैनिहा खड़िया गांव में गुरुवार को बारात आई। जयमाल कार्यक्रम से पहले ही दुल्हन का भाई अलाव तापते समय गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय किशोर की मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैनिहा खड़िया निवासी उमेश कुमार की बेटी का विवाह सुजौली थाना क्षेत्र के आनंद नगर बड़खड़िया गांव से तय था। तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार रात को बारात पहुंची।
शादी से पूर्व तिलक चढ़ाया गया। इसके बाद जयमाल की तैयारी वधु पक्ष के लोग कर रहे थे। जंगल से सटा गांव होने के चलते ठंड भी थी। जिसके चलते अलाव की भी व्यवस्था की गई थी।
टेंट के पीछे जल रहे अलाव को तापते समय दुल्हन का छोटा भाई दीपक कुमार मौर्य (12) अलाव में ही गिर गया। जिससे उसका सिर और चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए। यहां से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। रात एक बजे इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हालांकि किसी तरह रात दो बजे में ही वधू की विदाई कर दी गई। उधर किशोर का शव लेकर परिवार के लोग घर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें: राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए अलीगढ़ के लाल सचिन लौर को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
