बरेली: मेजर विषय बदलना शुरू, छात्रों वापस होगी फीस
प्रबंध समिति की अनुमति के बाद बरेली कॉलेज में विषय परिवर्तन हुए शुरू, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पोर्टल पर कल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे छात्र
बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज में विषय सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के मेजर विषय भी गुरुवार से परिवर्तित होना शुरू हो गए हैं। प्रबंध समिति की अनुमति के बाद अब विषय परिवर्तन करने वाले छात्रों की फीस भी वापस की जाएगी। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 28 नवंबर तक महाविद्यालयों को विषय संशोधित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 6 नवंबर से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश तो काफी समय पहले हो गए थे लेकिन तृतीय और पंचम सेमेस्टर के प्रवेश अभी कई कॉलेजों में चल ही रहे हैं। जब छात्रों ने परीक्षा फार्म भरने शुरू हुए तो उन्हें विषय चयन में दिक्कत हुई।
कई छात्रों ने कॉलेजों पर जबरन विषय देने का भी आरोप लगाया। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों को चेतावनी जारी की। बरेली कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस कोर्स में विषय परिवर्तन करने वाले छात्रों को ज्यादा परेशानी हुई, क्योंकि इसमें शुल्क अधिक लिया जाता है। इस पर प्राचार्य ने प्रबंध समिति को पत्र लिखा और अब प्रबंध समिति की अनुमति के बाद विषय परिवर्तन शुरू हो गए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 30 शिक्षक रिसर्च ग्रांट के लिए देंगे प्रस्तुति
