पीलीभीत : मेडिकल कालेज से संबद्ध महिला अस्पताल में तिरंगे का अपमान, रसोई का फर्श पोछते हुआ वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सीएमओ ने बैठाई जांच

पीलीभीत, अमृत विचार: तराई में अभी स्वतंत्रता दिवस पर काले झंडे लहराते हुए स्कूली छात्रों का बाइक पर घूमते वीडियो वायरल हुआ था। अब तिरंगे के अपमान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे मेडिकल कालेज से संबाध्य जिला महिला अस्पताल में रसोई घर का फर्श साफ करने में तिरंगे का इस्तेमाल किया गया। वीडियो का संज्ञान लेकर सीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि मेडिकल कालेज पीलीभीत से संबद्ध चल रहे जिला महिला संयुक्त चिकित्सालय का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे एक महिला कर्मचारी तिरंगे से फर्श का पत्थर साफ करती दिखाई दे रही है।  यह वीडियो रसोई घर का बताया जा रहा है। जिसे सीधे तौर पर तिरंगे के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है।

बताते है कि महिला ठेकेदार के अंडर में काम करती है। जब उसे जिम्मेदार कोई कपड़ा साफ सफाई को मुहैया नहीं करा पाए तो वह घर से तिरंगा ले आई थी। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर अब सीएमओ सख्त हुए है।

सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो देख प्रथम दृष्टया प्रदर्शित हो रहा है कि इसे क्रिएट किया गया है। सरकारी बिल्डिंग में जो झंडा फहराया जाता है, वह बड़ा होता है। फिलहाल मेडिकल कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजीव सक्सेना को जांच देकर जबाव मांगा है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: जाम छलकाते मिले युवकों को पुलिस ने पकड़ा, फजीहत पर छोड़ा..जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल