गरमपानी: बेतालघाट के 17 विद्यालयों की जिम्मेदारी संभालेंगे 2 प्रधानाचार्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित शिक्षा के मंदिरों में गुरुजनों के बाद अब प्रधानाचार्यों का भी अकाल पड़ गया है। विभिन्न विद्यालयों में तैनात प्रभारी प्रधानाचार्यों के प्रभार छोड़ने के बाद शिक्षा विभाग ने एक प्रधानाचार्य के जिम्मे 15 तथा दूसरे प्रधानाचार्य के भरोसे 2 विद्यालय संचालित करने का फरमान जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग के फरमान से अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। लगातार गिरती शिक्षा व्यवस्था पर रोष जताया है। बीईओ तारा सिंह के अनुसार फिलहाल दो प्रधानाचार्यों को 17 विद्यालयों की जिम्मेदारी दी गई है। लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। तमाम विद्यालयों में महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं।शिक्षा विभाग बामुश्किल एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे विद्यालयों से व्यवस्था पर शिक्षक भेज विद्यालय संचालित कर रहा है। अब बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न गांव में स्थित लगभग 17 विद्यालयों की जिम्मेदारी भी महज दो प्रधानाचार्यों पर आ गई है।

बीते दिनों राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे शिक्षकों ने प्रभार छोड़ दिया जिससे विद्यालय संचालन में तमाम परेशानियां खड़ी हो गईं। शिक्षा विभाग ने हरकत में आकर अजब गजब फैसला लिया है।

राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट के प्रधानाचार्य को जीआईसी रातीघाट, धनियाकोट, ताड़ीखेत, खैरना, लोहाली, रिखोली, गरजोली, तल्ली सेठी, हल्सों कोरण, ऊंचाकोट, सिमलखा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खलाड़, मल्ली सेठी, बजेडी़ तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिची  के प्रधानाचार्य को जीआइसी  भतरौंजखान व अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीतुवापीपल की जिम्मेदारी सौंप दी है।

शिक्षा विभाग के फरमान पर अभिभावकों ने भी हैरानी जताई है। अभिभावकों के अनुसार पहले ही विद्यालय शिक्षक विहीन है अब प्रधानाचार्यों के नाम होने से व्यवस्था प्रभावित होना लाजिमी है। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह के अनुसार दो प्रधानाचार्यों को 17 विद्यालयों की जिम्मेदारी का आदेश जारी कर दिया गया है।

संबंधित समाचार