काशीपुर: सामूहिक विवाह में 21 गरीब कन्याएं परिणय सूत्र में बंधी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के बैनर तले 21 गरीब कन्याएं परिणय सूत्र में बंधीं। संस्था की ओर से उन्हें जरूरत की चीजें उपहार स्वरूप देकर विदा किया गया।

गुरुवार की सुबह रामलीला मैदान से घोड़ा-बग्गियों पर सवार 21 दूल्हों की बारात निकाली गई। बारात की अगुवाई बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार, बारात प्रमुख विजय चौधरी, अरुण कुमार वर्मा ने की। चैती मैदान स्थित विवाह मंडप में पहुंचने पर बारात का स्वागत किया गया।

सातवें सामूहिक विवाह समारोह में संस्था के धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री की देखरेख में 21 पुरोहितों ने वैदिक विधि विधान के साथ वर-वधू के फेरे सम्पन्न करवाए। संस्था की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग में आने वाले 25 उपहार दिए गए।

इस दौरान समाजसेवी स्व. बाबूराम की पत्नी लज्जावती समेत डॉ. शैलेंद्र सिंघल, बीएम गोयल, राहुल पैगिया, मनोज जोशी, प्रमोद मिश्रा आदि समेत वहां पहुंचे तमाम लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। यहां कार्यक्रम संयोजक पार्षद अनिल कुमार व दीपक कुमार, सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र तुली एडवोकेट, बलराम तोमर, बनवारी सिंह, अर्जुन सिंह, विनोद चड्डा, नीरज कांडपाल, आकाश गर्ग, पुनीत अरोरा, मौ. आरिफ, रविंद्र चौधरी, रवि प्रजापति, रुद्राक्ष, सोनिया, दीपक, ज्योति आदि मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि उनके पिता प्रापर्टी डीलर बाबूराम ने सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत की थी, जिसे उन्होंने आगे बढ़ाया है।

संबंधित समाचार