भीमताल में कम दाम पर उपलब्ध हैं प्याज की पौध

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। प्याज का उत्पादन करने वाले काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है। भीमताल की उद्यान नर्सरी में प्याज के पौधे उपलब्ध हैं। उद्यान विभाग इन पौधों को दिसंबर प्रथम सप्ताह से किसानों को उपलब्ध कराएगी। नर्सरी में 10 लाख पौधे उपलब्ध हैं।

विभाग के अधिकारियों की मानें तो बाजार से आधे से भी कम कीमत पर यह प्याज के बीज के पौध उपलब्ध हो सकेंगे। भीमताल में उद्यान विभाग की नर्सरी में 60 रुपए प्रति हजार के दर से यह पौध उपलब्ध होंगे। मालूम हो कि बाजार में उपलब्ध प्याज के पौधों के दाम इससे कई गुना अधिक हैं। इतना ही नहीं यह बीज उच्च गुणवत्ता के हैं। इसके बारे में जानकार बताते हैं कि यह अच्छे बीजों में शुमार है। 


उद्यान विभाग में यह पौधे तैयार है। दिसंबर माह से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। 60 रुपए  प्रति हजार के हिसाब से यह काश्तकारों को उपलब्ध होगी।
-सीएल आर्या, उद्यान प्रभारी भीमताल  


उद्यान विभाग का प्रयास है कि काश्तकारों को हर तरह से लाभान्वित किया जाए। इसके लिए विभाग के द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्याज के सस्ते पौधे मिलने से भीमताल और आसपास के काश्तकार लाभांवित होंगे। 
-आरके सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी