बहराइच: बीएलओ को फार्म जमा करने पर प्राप्त करें रसीद, वोटर नव चेतना कार्यक्रम में बोले क्षेत्रीय मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में वोटर नव चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन विकास सिंह रहे। जिला कार्यालय पहुंचने पर महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका रोली चंदन लगाकर अभिवादन किया। 

भाजपा कार्यालय सभागार में आयोजित नव वोटर चेतना की कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने की। जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण में कहा कि हम निश्चित रूप से अपने जिला प्रभारी को विश्वास दिलाना चाहते है कि उनके नेतृत्व मे हम सब यह जो द्वितीय पेस चलने वाला है उसमे आशा जनक सफलता को प्राप्त करेगे। मुख्य अतिथि ने कहा कि निश्चित रूप से हम सब आज जिला स्तर पर जिस तरह से इस कार्यक्रम को कर रहे हैं। 

cats0

ऐसे ही विधानसभा स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर के इसकी योजना रचना बनाते हुए फिर सेक्टर और बूथ पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ फॉर्म 6 और फार्म आठ का वितरण करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक सेक्टर इस कार्य को करने के लिए दिया गया है मुझे भी एक दूरगामी एक सेक्टर मुझे भी दे दिया जाए, आप सबके साथ मैं भी लगकर इस काम को करने वाला हूं। 

समापन भाषण में क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन विकास सिंह ने कहा कि हम इस काम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कर सकते हैं और जब भी हम बीएलओ को अपना फार्म जमा करने जाए तो उनसे रिसीविंग की रसीद जरूर प्राप्त करे क्योकि आपत्ति करने के लिए वह एक आवश्यक वस्तु होती है। सभी सातों विधानसभाओं की कार्यशालाएं तय कर दी गई है और उसमें जाने वाले सभी मुख्य अतिथि और जिला पदाधिकारी को उनके कार्यों का आवंटन कर दिया गया है।

कार्यशाला में बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गोंड़, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, बलहा विधायक सरोज सोनकर, विधान परिषद सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाबचंद शुक्ला, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हेलाल लोधी धीरेंद्र मोहन आर्य, जिला उपाध्यक्ष राहुल राय दीपक सत्या सुषमा चौधरी रणविजय सिंह, उमाशंकर तिवारी, जिला मंत्री डिंपल जैन हेमा निगम सुनील श्रीवास्तव हरेंद्र विक्रम सिंह संजय राव वीरचंद्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजन सिंह, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा शिवसागर गौतम, आईटी के संयोजक प्रमोद पांडे सोशल मीडिया के संयोजक अभिषेक गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुष्पा चौधरी, हरिश्चंद्र गुप्ता, महिला मोर्चा की महामंत्री ज्योति सिंह उर्मिला शुक्ला उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: PM Modi पर राहुल गांधी के बयान पर बोले Keshav Prasad Maurya - उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है

संबंधित समाचार