हरदोई: तेजीपुर अंडरपास के पास दूध व्यापारी का संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मल्लावां, हरदोई। तेजीपुर अंडर पास के पास दूध व्यापारी का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ऐसे में सर पर गंभीर चोटे हत्या की ओर आशंका व्यक्त रही है। पुलिस घटना की जाँच पड़ताल करने में जुटी हुई है। स्वजनों का रो -रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बे के स्टेशन रोड गंगारामपुर निवासी कौशल कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र मिश्रीलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तेजपुर गांव के निकट बना रहे गंगा एक्सप्रेसवे के अंडर पास के पास देर रात पड़ा पाया गया। 

शव मिलने की जानकारी जैसे ही हुई तो आस पड़ोस से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएससी लाया गया,जहां परिजनों द्वारा उनकी शिनाख्त कराई गई। 

बताया जा रहा है तेजीपुर रोड पर दूध का प्लांट संचालित किये हुए हैं। दूध प्लांट से काफी दूरी पर उनका शव और उनकी साइकिल पड़ी मिली। उनके भतीजे सुधीर कुमार ने बताया की 7:30 करीब घर के बाहर थे और उसके बाद काफी देर से उनका मोबाइल लगाया जा रहा था लेकिन फोन नहीं रिसीव हो रहा था। 

परिजनों द्वारा बताया गया कि उनकी जेब में लगभग 7000 हजार रूपये भी मौजूद थे। दूध व्यापारी की कहीं न कहीं हत्या कर लूट की आशंका वक्त की जा रही है। अब देखना यह है कि हत्या है या दुर्घटना फिलहाल मल्लावां पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।

यह भी पढ़ें: बरेली: राजस्थान चुनाव के लिए 440 होमगार्ड रवाना

संबंधित समाचार