राहुल गांधी का विवादित बयान, पनौती से की पीएम मोदी की तुलना 

राहुल गांधी का विवादित बयान, पनौती से की पीएम मोदी की तुलना 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद थे। इसको लेकर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पनौती से की है।

दरअसल, मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह (मोदी) क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी।

उन्होंने आगे कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्डकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती हरवा दिया, लेकिन टीवी वाले यह नहीं कहेंगे. यह जनता जानती है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद  भारतीय जनता पार्टी उन से माफी मांगने को कह रही है।  इस संबंध में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह अशोभनीय है।

राहुल गांधी को मोदी जी से माफी मांगनी होगी. नहीं तो हम देश में इसको बड़ा मुद्दा बनाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोपाष्टमी पर एक तरफ पूजा, दूसरी तरफ भटकती रहीं गायें, गोशालाओं में पूजन हुआ तो कई जगह मिली बदहाल तस्वीर