VIRAL VIDEO: शख्स ने नंगे हाथों से पकड़ा विशालकाय एनाकोंडा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर अक्सर खतरनाक सांपों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हर किसी की रूह कांप जाती है। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद डर के मारे किसी के भी हाथ-पांव फूल जाएंगे। वीडियो में एक शख्स एनाकोंडा जैसे विशालकाय सांप को नंगे हाथों से पकड़ता नजर आ रहा है।
https://www.instagram.com/reel/CzpT_zaLe-R/?utm_source=ig_web_copy_link
हैरानी की बात तो यह है कि, जिस सांप को देखकर लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है, उस विशालकाय एनाकोंडा को शख्स बिना किसी खौफ और घबराहट के बाहुबली की तरह उठाते नजर आ रहा है।
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक शख्स पानी से भरे मैदान में बैठा हुआ है और तभी वह झपट्टा मारकर पानी के अंदर से विशालकाय एनाकोंडा को पकड़कर बाहर निकाल लेता है। सबसे पहले वो एनाकोंडा की पूंछ पकड़कर उसे खींचते हुए पानी से दूर ले जाता है और फिर झटके से सांप का मुंह पकड़ लेता है। वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि शख्स सांप के माथे पर किस भी करता है।
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर यकीनन हर कोई सिहर उठेगा। बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
वीडियो में दिख रहे इस जांबाज़ शख्स का नाम माइक होलसन बताया जा रहा है, जिसने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो देखने वाले लोग इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं, तो कुछ लोग सांप को इस तरह पकड़ने पर भड़क भी रहे हैं।
ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: रात के वक्त टॉयलेट में गया शख्स, खौफनाक चुड़ैल पहले से कर रही थी इंतजार! वीडियो देख थम जाएंगी सांसें
