लोकसभा चुनाव : भाजपा में अमरपाल मौर्य काशी क्षेत्र और कौशलेंद्र बने प्रतापगढ़ प्रभारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

काशी क्षेत्र अंतर्गत संगठन के 16 जिलों के घोषित किये गए प्रभारी

वाराणसी/प्रतापगढ़/प्रयागराज, अमृत विचार। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने संगठन में क्षेत्रीय व जिला स्तर पर बड़ा परिवर्तन किया है। 16 जिलों के प्रभारी बदले हैं। प्रतापगढ़ के जिला का प्रभारी युवा चेहरा कौशलेंद्र सिंह पटेल काे बनाया है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संगठन ने संगठन की मजबूती शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतापगढ़ में पिछड़ा कार्ड खेलते हुए कुर्मी समाज के मजबूत और सांगठनिक व प्रशासनिक दक्षता के अनुभवी नेता कौशलेंद्र सिंह पटेल को जनपद संगठन के प्रभारी का दायित्व सौंपा है। जिन्होंने एबीवीपी से राजनीति सीखी है। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा व कार्यक्षमता का बराबर आकलन करके उनको प्रदेश भाजपा में कई जिम्मेदार दायित्व दिए जा चुके हैं। 

25 - 2023-11-20T214018.480

कौशलेंद्र भारत सरकार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे। वर्ष 2006 में वाराणसी नगर निगम से सबसे कम उम्र के महापौर निर्वाचित हुए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बताता की कार्यकर्ता भाव से सबकी सुनने तथा सबको साथ लेकर चलने के सांगठनिक अनुभव के चलते कौशलेंद्र को प्रतापगढ़ की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।  पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल को काशी क्षेत्र का प्रभारी व कौशलेंद्र सिंह पटेल को जिला प्रभारी बनाया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह समेत पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय प्रभारी व जिला प्रभारी की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के सभी कार्यों को किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को यहां से विजय दिलाना ही हम सबका उद्देश्य है।

26 - 2023-11-20T214144.322

अरुण पाठक वाराणसी,महेश श्रीवास्तव प्रयागराज महानगर प्रभारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने क्षेत्रीय प्रभारी के अलावा संगठन के 16 जिलों के प्रभारी नियुक्त किये हैं।जिसमें महानगर व वाराणसी जिला के प्रभारी का दायित्व अरुण पाठक, गाजीपुर राकेश द्विवेदी, प्रतापगढ़ कौशलेंद्र पटेल, प्रतापगढ़ के प्रभारी रहे नागेंद्र रघुवंशी को भदोही,जौनपुर अशोक चौरसिया, सन्तोष पटेल मछली शहर,मीना चौबे सुल्तानपुर, शंकर गिरी अमेठी, महेश श्रीवास्तव प्रयागराज महानगर,उत्तर मौर्य प्रयागराज गंगापार, सुशील त्रिपाठी प्रयागराज यमुनापार, अनामिका चौधरी चंदौली, सरोज कुशवाहा मिर्जापुर,अवधेश गुप्ता कौशांबी और अमरनाथ यादव को  सोनभद्र का दायित्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ के इन इलाकों में आज भी नहीं है पानी का कनेक्शन, लोग बोले - सरकार के दावे यहां हुये फेल

संबंधित समाचार