मुरादाबाद: सामूहिक विवाह योजना में आवेदन करें बेटियां
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए योजना संचालित है। जिसमें ऐसे परिवार की बेटियों की शादी सरकार करा रही है, जिन बेटियों के पिता की आए ग्रामीण क्षेत्र में 46 हजार 80 रुपये वार्षिक और शहरी क्षेत्र में 56 हजार वार्षिक है। जल्द ही ब्लॉक …
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए योजना संचालित है। जिसमें ऐसे परिवार की बेटियों की शादी सरकार करा रही है, जिन बेटियों के पिता की आए ग्रामीण क्षेत्र में 46 हजार 80 रुपये वार्षिक और शहरी क्षेत्र में 56 हजार वार्षिक है। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर विवाह का आयोजन किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा उठा रही है। इन दिनों ऐसे परिवारों को शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जो अपनी बेटियों की शादी करना चाहते हैं। ऐसी बेटियों के लिए सरकार लगभग 51 हजार की राशि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खर्च करती है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
कोरोना काल में पांच जोड़ों का होगा विवाह
समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम कोरोना काल में रोक दिया गया था। अब जल्द ही पांच-पांच जोड़ों का विवाह सामूहिक कराया जाएगा। अगर पांच से ज्यादा जोड़े आते है तो सुबह-शाम की दो पालियों में विवाह कराए जाएंगे।
