Video : केनरा बैंक बिल्डिंग में लगी आग पर पाया गया काबू, फायर फाइटर्स ने कई लोगों को किया रेस्क्यू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। हजरतगंज इलाके में केनरा बैंक बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। इस दौरान मशीन की मदद से पूरी बिल्डिंग में भरे धुएं को निकला गया। फायर फाइटर्स ने हाइड्रोलिक की मदद से बिल्डिंग में मौजूद तकरीबन 20 से ज्यादा लोगों को शीशे तोड़कर रेस्क्यू किया। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

बताते चलें कि सोमवार शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास हजरतगंज की नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक की बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई। इस बिल्डिंग में रुद्रा प्रॉपर्टी, पूनावाला समेत कई कंपनियों के ऑफिस हैं। आग बेहद तेजी से फैली, और इसकी जद में कई दफ्तर आ गए।

रुद्रा प्रॉपर्टी के कर्मचारी आशीष वर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी के कई लोग ऑफिस में मौजूद थे, इसी बीच तेजी से धुआं उनके ऑफिस में भरने लगा। उन्होंने कहा कि घबराकर तकरीबन 14 कर्मचारियों ने सीढ़ियों से भागते हुए उतरकर अपनी जान बचाई।  सूचना पर पहुँची फायर फाइटर्स की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। टीम ने बैंक ब्रांच समेत सभी दफ्तरों में सर्च ऑपरेशन चला कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है,साथ की आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।   

ये भी पढ़ें -Video - हजरतगंज में केनरा बैंक बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंचे फायर फाइटर 

संबंधित समाचार