बरेली: नहीं मिल सकी एलईडी वैन...रद्द हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा
फिलहाल 22 तक के लिए टाली गई यात्रा, एलईडी वैन मिलने के बाद तय होगी नई तारीख
डेमो इमेज
बरेली, अमृत विचार : जिले में सरकार की योजनाओं का हर पात्र को लाभ दिलाने और जागरूकता लाने की मंशा से सोमवार से शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा को फिलहाल टाल दिया गया है। एलईडी वैन नहीं मिलने की वजह से प्रशासन को यह रद्द करनी पड़ी है। अब वैन मिलने का इंतजार हो रहा है। इसके बाद नई तारीख तय की जाएगी।
दरअसल, जिले में 20 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होनी थी। इसके लिए गुरुवार को बरेली पहुंचे रक्षा मंत्रालय के निदेशक व जिले में यात्रा के नोडल अधिकारी डॉ. निखिल सक्सेना की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक हुई थी, जिसमें नोडल अधिकारी ने यात्रा को सफल बनाने के लिए अफसरों के साथ रणनीति बनाई थी। जिले में 20 नवंबर से 26 जनवरी तक यह यात्रा पूरे जिले भर में चलेगी और गांव-गांव तक पहुंचनी है।
एक दिन पहले 19 नवंबर तक जिले को एलईडी वैन उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। ऐसे में विकास विभाग ने यात्रा को टाल दिया है। जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 10 एलईडी वैन की डिमांड की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वैन नहीं मिल पाई है, जिसकी वजह से यात्रा को टाल दिया गया है।
22 नवंबर की रात तक वैन आने की उम्मीद है। इसके बाद यात्रा की शुरुआत के लिए तारीख तय होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कई विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे। एक दिन में दो ग्राम पंचायत और दो वार्डाें में प्रचार-प्रसार करने की योजना है।
ये भी पढ़ें - बरेली: टक्कर के बाद राज्यरानी एक्सप्रेस के इंजन में फंसा शव, बाकरगंज में रेलवे पुल पर ट्रेन से कटा युवक
