रुद्रपुर: पूर्व बीडीसी सदस्य अपने ससुराल में करवाता था भांग की खेती
मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल जनपद के रहने वाले अंतरराज्यीय चरस सौदागर राजेंद्र सिंह बोरा जनपद चंपावत में अपनी ही ससुराल में रहकर चरस सप्लाई का नेटवर्क संचालित करता था। तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी अपनी ससुराल में रहकर उनके खेतों में भांग की खेती कराता था और उसके बाद नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई करता था।
शनिवार को जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने जनपद चंपावत के देवीधुरा स्थित गांव में दबिश दी। उस वक्त टीम को पता नहीं था कि जिस चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है वह अपनी ससुराल में रहकर चरस के नेटवर्क को संचालित करता है। यहां तक कि आरोपी खुद अपनी ससुरालियों के खेतों में भांग की खेती करता था और जब भांग पौधे में तब्दील हो जाती थी तो भारी मात्रा में चरस निकालकर दिल्ली, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर के अलावा कई राज्यों को सप्लाई करता था।
पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी पिछले पांच सालों से चोरी छिपे चरस की तस्करी करता है। मगर पिछले दो सालों से राजेंद्र ने अपना नेटवर्क बना लिया है। जब चरस भारी मात्रा में एकत्रित हो जाती थी तो उससे पहले ही वह अपने फैलाये नेटवर्क के माध्यम से बाहरी राज्यों के चरस माफियाओं से संपर्क कर एडवांस पैसा ले लेता था। एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप ने बताया कि आरोपी को चंपावत पुलिस को सुपुर्द करने के बाद आदेशित किया गया है कि आरोपी द्वारा कहां-कहां भांग की खेती कराई जाती है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
