लखनऊ: अपोलो अस्पताल के प्रबंधक व दो डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, जानें मामला
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस जांच ने शुरू की जांच
लखनऊ, अमृत विचार। कोर्ट के आदेश पर कृष्णानगर थाने में अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंधक और दो डॉक्टरों के खिलाफ शुक्रवार को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस के सुनवाई नहीं करने पीड़ित पिता ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी। उसने गलत इलाज से अस्पताल में बेटे की मौत होने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी निवासी अनूप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 24 सितंबर को उसके पुत्र अविरल आठ माह को तबीयत बिगड़ने पर इलाके के अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डाक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले 60 हजार रुपये जमा करा लिये। कहा कि बेटे की हालत ठीक है परेशानी नहीं है। जब डॉ. निरंजन व अनुभवा पटेल से मिलने को कहा तो मना कर दिया। इसके चंद मिनट बाद बताया कि अविरल की मौत हो गई है।
पीड़ित पिता ने डॉक्टरों के गलत इलाज से बेटे की मौत का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का यह भी आरोप है कि बेटे की मौत अधिक रक्त बहने से हुई थी। उल्टा अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजन के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित का आरोप है कि प्रबंधन की तरफ से दी तहरीर में बेटे की मौत कार्डियक अरेस्ट से बताई। जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र में एनीमिया दिखा रहे हैं।
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर जीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अपोलो अस्पताल के प्रबंधक, डॉ. निरंजन व डॉ. अनुभवा पटेल के खिलाफ धारा 304ए केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने लखनऊ में खालसा चौक का किया उद्घाटन, कहा- सभी को हृदय से बधाई!
