हल्द्वानी: एक किलो से अधिक चरस देने वाले का नाम व पता पैडलर को मालूम नहीं
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक किलो से अधिक मात्रा में चरस के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। चरस को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए पैडलर को पांच हजार रुपये मिलने वाले थे। अब पुलिस चरस बेचने और खरीदने वाले की तलाश में है।
काठगोदाम पुलिस ने बताया कि एसआई कृपाल सिंह और कांस्टेबल अमर सिंह राणा चौकी हैड़ाखान गेट पर बैरियर लगाकर कर चेकिंग कर रहे थे। तभी हैड़ाखान की ओर से आता बाइक सवार अचानक मुड़कर भागने लगा। उसकी बाइक पर कबाड़ लदा होने के कारण वह बाइक मोड़ नहीं पाया और गिर गया।
जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर कबाड़ के बीच से पुलिस को 1 किलो 200 ग्राम चरस मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पुत्तन खां पुत्र बाबू खां निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा बताया। साथ ही बताया कि हैड़ाखान पुल के पास एक अंजान आदमी उसे चरस दी थी और इसे गफूर बस्ती बनभूलपुरा में देने का कहा था। यही आदमी माल पहुंचाने के एवज में पांच हजार रुपये भी देने वाला था।
