Israel War: इजराइली ड्रोन ने दक्षिण लेबनान में एल्युमीनियम संयंत्र पर दागी मिसाइलें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बेरूत। इजराइल के एक ड्रोन ने शनिवार तड़के दक्षिणी लेबनान के शहर नबातियेह के बाहरी इलाके में एक एल्युमीनियम संयंत्र पर दो मिसाइलें दागीं, जिससे आग लग गई और व्यापक क्षति हुई। नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने यह जानकारी दी। हमले में किसी के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं।

 2006 में इजराइल और लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के बीच 34 दिनों के युद्ध के बाद सीमा से दूर तॉल गांव के पास हुआ इजराइली हमला इस क्षेत्र पर होने वाला पहला ऐसा हमला है। एनएनए ने कहा कि दमकलकर्मी और एंबुलेंस इलाके में पहुंचे। कुछ पत्रकारों ने घटनास्थल पर जाने का प्रयास किया, लेकिन हिज्बुल्ला के सदस्यों ने उन्हें रोक दिया।

 संयंत्र पर हमले को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन यह कहा गया कि इजराइली सेना वर्तमान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमले कर रही है। इससे पहले, हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान के ऊपर उड़ रहे इजरायली ‘एल्बिट हर्मीस 450 ड्रोन’ की ओर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी। शुक्रवार को हिजबुल्ला ने कहा था कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर इजराइली चौकियों पर कई हमले किए हैं।

ये भी पढ़ें:- भोजन के पोषण और स्वास्थ्य लाभ को अधिकतम करने के जैव रसायन तरीके

संबंधित समाचार