लखनऊ: अमृत विचार अखबार के चार साल पूर्ण होने पर सांसद लल्लू सिंह ने दी बधाई, तारीफ में बोली यह विशेष बात

लखनऊ: अमृत विचार अखबार के चार साल पूर्ण होने पर सांसद लल्लू सिंह ने दी बधाई, तारीफ में बोली यह विशेष बात

लखनऊ। अमृत विचार अखबार के चार साल पूर्ण होने पर अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने बधाई दी है। एक पत्र जारी करते हुए अपने बधाई संदेश में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अमृत विचार समाचार पत्र का चौथा सथापना दिवस 18 नवंबर 2023 को बरेली में आयोजित हो रहा है। यह खुशी और आनंद का विषय है।

Untitled-7 copy

उन्होंने कहा कि यह अखबार अपनी अच्छ लेखनी से निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यहां विशेष बात जोड़ते हुए कहा कि अखबार के संपादकीय पृष्ट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी उपनिषद सभा में बैठे हों। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति इस पेपर में जो जिम्मेदारी का भाव है वो आगे भी बना रहे। मेरी तरफ से अमृत विचार अखबार को हार्दिक शुभकामनाएं। 

यह भी पढ़ें: यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर चल रहे 'अवैध धंधे' पर सीएम योगी हुए सख्त, जल्द ले सकते हैं कड़ा निर्णय!